Trtworld ने ट्वीट कर मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच की जानकारी दी

0
76

Trtworld ने ट्वीट कर मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच की जानकारी दी

मुस्लिम विरोधी घृणा “महामारी के अनुपात” तक बढ़ गई है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है, और इंटरनेट नफरत फैलाने वाले भाषणों को फलने-फूलने के लिए एक नया स्थान प्रदान करता है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसे रोकने में विफल रहे हैं।

 

इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर ऑनलाइन मुस्लिम विरोधी घृणा पर एक नज़र

हेट स्पीच
Trtworld

सभी मुस्लिम विरोधी पोस्टों में से 85% भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में उत्पन्न हुई

भारत : 871,379

Us : 289,248

यूके : 196,376

कनाडा : 36,902

नाइजीरिया : 30,121

1900,000

नोट: 28 अगस्त, 2019 और 27 अगस्त, 2021 के बीच एकत्र किया गया डेटा स्रोत.

डिजिटल युग में इस्लामोफोबिया विक्टोरिया की ब्लामिक काउंसिल द्वारा मुस्लिम विरोधी ट्वीट्स का एक अध्ययन।

मुस्लिम विरोधी भाषण 

हाल ही के दिनों में भारत सहित कई मुल्कों में मुस्लिम विरोधी भाषण में बढ़ौतरी देखी गई है जिसके बाद ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नही है के मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और डिजिटल प्लेटफार्म का इसमें भरपूर इस्तेमाल भी किया जा रहा है जब के सरकारें इसके लिए कोई खास प्रयास कृति नजर नही अराही है।

Hate Speech
Hate speech

दुनिया में मुस्लिम

आपको बता दूं के दुनिया भर में मुसलमानों की अलग पहचान बनती जा रही है खास कर बढ़ते हेट स्पीच की वजह से लोग मुस्लिम को अपराधी की निगाह से देख रहे हैं जो के काफी चिंता का विषय है अब तू सरकारों को भी ऐसा लगने लगा है के अगर मुस्लिम विरोधी बात करेंगे तभी हमारी सरकार बन सकती है अगर इस सोच को बढ़ावा मिला तो आने वाले समय में मुस्लिमों के लिए परेशानी बढ़ने ही वाली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here