बस खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 17 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
बांग्लादेश में आज एक बहुत दर्दनाक हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक तेज रफ्तार से चल रही बस के खाई में गिरने से करीब 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है ,जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह घटना बांग्लादेश के मदारीपुर में हुई है।
पुलिस के अनुसार यह बस एमाद परिवहन की थी ,जो ढाका जाने वाली सुबह 7:00 बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है ।इस हादसे में अभी तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है ।जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। कहा जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है।
मदारीपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम के अनुसार
घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके ,और उन्होंने यह भी कहा कि यह हादसा लग रहा है की लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई है ,वैसे अभी इसकी जांच की जा रही है।
फायर सर्विस फरीदपुर के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा है ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से बस का पहिया फट गया है, और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ।फायर सर्विस की तीन इकाई राहत बचाव का काम कर रही है।