मेरठ के कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर के फटने से दर्दनाक हादसा 7 की मौत
मेरठ के कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर के फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया जिसमें दब कर 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई के घायल होने की सूचना
यह दर्दनाक घटना मेरठ जिले के दौराला में हुई है ।यह घटना शुक्रवार की शाम की है उस समय करीब 27 लोग इसमें काम कर रहे थे । घटना के बाद मौके पर पुलिस और एन डी आर एफ की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । एनडी आर एफ की टीम ने मौके से कई लोगों को रेस्क्यू किया । मेरठ के डी एम दीपक मीणा ने बताया कि शुक्रवार 3.45 बजे शाम के आसपास ये घटना हुई है । बताया जा रहा है कि कंप्रेसर के ब्लास्ट साइड की दीवार और लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसमें दब कर 7 मजदूरों की मौक़े पर ही मौत हो गई । अब तक 16 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है जिसमें 7 की मौत हो चुकी है और 9 लोगों का का अस्पताल में इलाज चल रहा है और कुछ मजदूर किसी तरह उस मलबे से निकल गए थे ।बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर शुक्रवार को ही जम्मू के उधमपुर से आए थे । मेरठ के जिलाधिकारी ने जम्मू के उधमपुर प्रशासन से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दी है और कहा है की जांच कमेटी इस पुरी घटना की जांच करेगी ।जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आएगी ये भी बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था जिससे गैस का दबाव बना और धमाके के साथ बिल्डिंग गिरा ।अमोनिया गैस का रिसाव कैसे हुआ यह में जल्द खुलासा हो जाएगा ।