आज बिहार बनेगा सियासी कुरुक्षेत्र का मैदान

0
50
RJD tejasvi yadv RJD
RJD tejasvi yadv RJD

आज बिहार बनेगा सियासी कुरुक्षेत्र का मैदान
लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन इसका असर अभी से ही बिहार में देखने को मिल रहा है । लोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार में भाजपा अपना जनाधार बढ़ाने में लगी है तो वहीं दिग्गज नेता श्री नीतीश कुमार भी उनको टक्कर देने में लगे हैं ऐसे में आज बिहार की धरती राजनीति के दो पहलवानों के लिए अखाड़ा बनने के लिए तैयार है ।एक तरफ़ श्री अमित शाह अपने बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि नगर से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर पुर्णिया में महागठबंधन की रैली भी होगी । श्री अमित शाह आज बिहार में दो स्थानों पर भाजपा समर्थकों को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने भी महागठबंधन रैली के जरिए उनको जवाब देंगे । अमित शाह बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से करेंगे बताया जाता है कि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है इसके बावजूद भी 2019 वाले चुनाव में यह सीट गठबंधन सहयोगी जदयू के खाते में चली गई थी । अमित शाह यहां सभा संबोधित करके वे राजधानी पटना में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे ।चार महीनों के बाद बिहार का दौरा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह का कार्य कर्म तख्त हरमंदिर पटना साहिब जाने का भी कार्यक्रम है
वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि नगर से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर पूर्णिया में महागठबंधन की रैली भी आज होगी जहां मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करेंगे । इन दोनों नेताओं के आलावा महागठबंधन के अन्य सहयोगी कांग्रेस और वाम दल के नेता भी शामिल होंगे ।माना जाता है कि पूर्णिया मुस्लिम बहुल इलाके के केंद्र में है जहां महागठबंधन अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here