बिहार के मुजफ्फरपुर में आंधी – तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू , मौसम हुआ काफी सुहाना

0
103
barish
barish

बिहार के मुजफ्फरपुर में आंधी – तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू , मौसम हुआ काफी सुहाना

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

 

मुजफ्फरपुर: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अभी अभी आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू मौसम हुआ काफी सुहाना ,लोगों को मिली गर्मी से राहत । इस वक़्त राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं राज्य के दक्षिणी भागों में आंशिक बादल छाने व उत्तरी भागों में गर्जन के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं ,मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश तक बना हुआ है इनके प्रभाव से राज्य के उत्तरी भागों में गुरूवार तक में मेघ ,गर्जन ,बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है ।इस दौरान हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है उसके प्रभाव को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के 22 जिलों के तापमान में गिरावट

मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि सुपर साइक्लोन मोचा का प्रभाव राज्य के मौसम पर नहीं, गर्म हवा उठने के दौरान बंगाल की खाड़ी से आने वाली ठंडी हवा का प्रभाव होने से रात में लोगों को राहत मिल रही है। वहीं इस दौरान राज्य में पुरवा हवा का भी चल रही है। सोमवार को पटना समेत 22 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। 40. 5 डिग्री सेल्सियस के साथ तक गया का सर्वाधिक गर्म शहर दर्ज किया गया । वहीं बीते 24 घंटे के दौरान पटना का अधिकतम तापमान में 3. 6 डिग्री की गिरावट के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुपौल जिले के राघोपुर में 42 .2मिलीमीटर सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई ।वहीं राज्य के मधेपुरा सहरसा , अररिया, दरभंगा ,मधुबनी समेत अन्य हिस्सों में वर्षा के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को पटना के आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा।

 

बिहार प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट

बीते चौबीस घंटों के दौरान पटना समेत 22 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है ।पटना के अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री नालंदा में 4. 3 डिग्री डेहरी में 0. 4 डिग्री नवादा में 0. 1 डिग्री जमुई में 0. 6 डिग्री कटिहार में 2.4 डिग्री भागलपुर में 3.0 डिग्रीस खगड़िया में 6 डिग्री वैशाली में 5.6 डिग्री छपरा में 1. 4 डिग्री वाल्मीकि नगर में 2 .5 डिग्री मुजफ्फरपुर में 4. 8 डिग्री कटिहार में 2. 4 डिग्री पूर्णिया में 2. 8डिग्री अररिया में 3 . 8 डिग्री फारबिसगंज में 4 डिग्री किशनगंज में 3 डिग्री पुसा में 5 .6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है ।जबकि राज्य के औरंगाबाद ,गया , बांका,मोतिहारी का अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here