फिल्म या सियासी एजेंडा? फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बढ़ी सियासी जंग,

0
147

फिल्म या सियासी एजेंडा? फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बढ़ी सियासी जंग तेज़,

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

फिल्म डारेयक्टर सुदिप्तो सेन और अभिनेत्री आदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय पूरे देश मे चर्चा का विषय है. फिल्म रिलीज के बाद से ही विवाद के घेरे मे आई हुई है इस फिल्म को लेकर राजनीति भी बढ़ती जा रही है. अभी तक इसके दो पक्ष बन चुके हैं जहां कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसका पुरजोर समर्थन भी कर रहे हैं. केरल के उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए अंतिम आदेश जारी कर दिये थे जो अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की गई. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 15 मई की लिस्टिंग मे जगह दी है.

The keral story
The keral story

सुप्रीम कोर्ट मे होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को विवादस्पद् फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने वाले केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है. आदालत ने इस मामले की सुनवाई का आदेश 15 मई को दिया है.

 

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश मे टैक्स फ्री हुई फिल्म

दो पक्षों मे देश को बांटने वाली इस फिल्म के पक्ष मे कुछ लोग आ गए है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ को अपने राज्यों मे टैक्स फ्री कर दिया है.

बंगाल में ममता सरकार ने क्या फिल्म को बैन

बंगाल की मुख्य मंत्री श्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी को इस वहा से बैन कर दिय के इस मूवी के जरिए राज्य की व्यवस्था खराब हो सकती है वही बंगाल के सिनेमा घरों ने इस मूवी को अपने सिनेमा घरों में चलाना बंद कर दिया है।

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

अब ये देखना ये है के इस मूवी को लेकर और कितने दिनों तक सियासी बयान बाजी चलती रहेगी जब के ये कहना मुश्किल नही होगा के मूवी में भी अब सियासी पार्टियां अपना फायदा देख रही हैं और उसका भरपूर फायदा उठाना भी उठा रही है।

 

ये फिल्म ट्रेलर के बाद मुश्किल मे पड़ गई जिसमे दावा किया गया था कि करेल की 32,000 लड़कियाँ लापता हुई लेकिन इस पर उठे विवाद के बाद इस कहानी को चार लड़कियों की तरफ मोड़ दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here