राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर सचिन पायलट का ज़बरदस्त बया
Rahul Gandhi Disqualified: सचिन पायलट ने कहा ‘आज देश के लिए शर्मनाक दिन है.’ उन्होंने विपक्षी दल के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी ये न समझे कि जनता के लिए आवाज़ उठाने से राहुल गांधी को रोक देगी.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. आपको बता दूं कि गुरुवार को सूरत कोर्ट ने मानहानि के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया था, और साथ ही 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी थी. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. अब इसके बाद सचिन पायलट भी बीजेपी पर बिफरे हैं.वहीं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है. राहुल गांधी जी की सदस्यता खत्म करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी. हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.’
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर गहलोत का बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. श्री राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल गांधी जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।’
आखिर क्यों गई राहुल गांधी की सदस्यता?
बीजेपी वाले का कहना था कि अगर राहुल गांधी माफी मांग लेते हैं तो उनकी सदस्यता बच जाएगी। लेकिन राहुल गांधी ने बड़े शानदार अंदाज में कहा कि मैं सावरकर नहीं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगता। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर किए गए टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सूरत के एक कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया, और गुरुवार को ही राहुल गांधी को 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गई. लेकिन आपको बता दूं कि सुनवाई के दौरान ही उन्हें जमानत मिल गई थी.