“मोदी हटाओ देश बचाओ’’ लगे पोस्टर से जमकर बवाल
नई दिल्ली: राजधानी नई दिल्ली में दीवारों और बिजली के खंभों पर “मोदी हटाओ देश बचाओ”लिखे हुए पोस्टर दिखे थे ।जिस पर जमकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। इस पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 49 प्राथमिकी दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आप करेगी जंतर मंतर से “मोदी हटाओ देश बचाओ” अभियान की शुरुआत
आपको बता दूं कि दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जमकर सियासी बवाल छिरी हुई है ।वहीं आज आम आदमी पार्टी जंतर मंतर में केंद्र सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज जंतर-मंतर से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी एक आम बैठक आयोजित करेगी , जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे ।वही गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को “मोदी हटाओ देश बचाओ” जैसे नारों के दीवारों पर लगे जाने से डर लग रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों की आवाज को पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तारी से नहीं दबाया जा सकेगा।
आपकी गाड़ी से 2000 पोस्टर बरामद
पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि प्रेस को 50,000 पोस्टर छापने का आदेश दिया गया था। जिनमें से कई पोस्टर लगा दिए गए हैं पुलिस अनुसार मंदिर मार्ग ,दीनदयाल उपाध्याय मार्ग ,अरूणा आसफ अली रोड ,सीमापुरी, खजूरी खास, अशोक विहार ,न्यू उस्मानपुर, मॉडल टाउन और भारत नगर में लगे पोस्टर को हटा दिए गए हैं ,साथ ही उन्होंने बताया कि आपके मुख्यालय से बाहर निकलने के बाद एक कार से2050 पोस्टर सहित 20,000 पोस्टर जब किए गए हैं। साथ ही वाहन और वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोदी विरोधी पोस्टर पर पुलिस का एक्शन 6 गिरफ्तार
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली में बिजली के खंभों और दीवारों पर “मोदी हटाओ देश बचाओ” जैसे नारे लिखे पोस्टर लगे थे ।जिस पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 49 प्राथमिकी दर्ज किया।
आपको बता दूं कि इससे पहले दिन पुलिस ने बताया था कि 100 प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन इसके बाद में उन्होंने आंकड़े में संशोधन किया।