इन पांच बैंको पर RBI ने लगाया प्रतिबंध

0
53

इन पांच बैंको पर RBI ने लगाया प्रतिबंध
पांच co-operative बैंक RBI को पूर्व सूचना दिए न तो ग्राहक को लोन दे सकते न ही कोई निवेश कर सकते हैं. किसी भी प्रकार के नियमो का उलंघन को लेकर RBI सख्त नजर रख रहा है। केन्द्रीय बैंक ने ये फैसला बैंको के खराब आर्थिक स्तिथि को देखते हुए उठाया। इन बैंको पर RBI का बयान भी जारी हुआ इन पर लगाए गए प्रतिबंध 6 महीने तक प्रभावी रहेंगे. RBI के अनुसार HCBL bank co-operative bank लखनऊ (उत्तर प्रदेश), Adarsh Mahila Nagari Sahakari bank Maryadit औरंगाबाद , shimsha shakara bank Niyamitha मद्दुर मांड्या (karnatka) पर प्रतिबंध लगाया गया है. इन बैंको के ग्राहक अपने खातों से निकासी नही कर सकेंगे. इसके अलावा ये बैंक अपनी किसी संपत्ति का कोई अन्य उपयोग नही कर सकते है और न ही फिलहाल कोई नया laibility उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here