रमजान का आज चांद नजर नहीं आया, इमारत शरिया बिहार ने इसकी जानकारी दी
बिहार: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रमजान उल मुबारक का चांद आज नजर नहीं आया । जिसकी वजह से रोज़ा अब परसों से शुरू होगा।
इस बात की तस्दीक हजरत मौलाना मोहम्मद इंतजार आलम कासमी साहब काजी शरीयत मरकजी दारुल कजा इमारत शरिया बिहार उड़ीसा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना ने ऐलान किया है कि 29 शाबान 1444 हिजरी के मुताबिक 22 मार्च 2023 ईस्वी
दिन बुधवार को फुलवारी शरीफ और उसके ऐतराफ़ में रमजान उल मुबारक का चांद नजर नहीं आया और मुल्क भर में कहीं से भी चांद नजर आने की कोई सूचना नहीं मिली है। इसलिए 30 शाबान की रवि यत का ऐतबार करते हुए दिन 24 मार्च 2023 रोज जुम्मा को रमजान उल मुबारक की पहली तारीख क़रार पाई ,तमाम मुसलमान रोजा रखने का एहतमाम करें।
आप तमाम मुसलमान भाई एवं बहनों को हमारी तरफ से दिल की गहराई से 24 मार्च को रमजान की बहुत बहुत मुबारकबाद । अल्लाह हम तमाम मुसलमानों को रोजा रखने और सही रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाए।