केरल में गर्मी से लोग बेहाल, पारा 54 डिग्री सेल्सियस के पार
केरल: केरल में इन दिनों गर्मी से लोगों में हाहाकार मची हुई है। आसपको बता दूं कि मार्च के महीने में ही केरल में भीषण गर्मी पड़ रही है।
यहां तक की सूबे के कुछ हिस्सों में पारा 54 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है।ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील की गई है वह बाहर जाते समय बहुत सावधानी बरते और लिए वह खुद को हाइड्रेट करें।
मार्च के महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
मार्च महीने के अभी 10 दिन ही हुए हैं कि केरल में भीषण गर्मी से लोगों में हाहाकार मची हुई है।अभी कुछ महीने पहले ही बेतरतीब बारिश झेलने वाले केरल के लिए भीषण गर्मी एक चुनौती के रूप में सामने आ गई है। केरल के कुछ हिस्सों में तापमान54 डिग्री से ज्यादा से दर्ज किया गया है, जिससे चिलचिलाती धूप से लोगों में काफी परेशानी हो रही है।लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा
केरल स्टेट आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (KSDMA) ने गुरुवार को किए गए तैयार रिपोर्ट में कहा की दक्षिणी राज्य के कुछ हिस्सों में तपमान 54 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। इसलिए अथॉरिटी का मानना है कि इतना तापमान ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इससे कई गंभीर बीमारियां और हीट स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ सकता है।
एजेंसी के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के दक्षिणी हिस्सों और अल्लपुझा, कोट्टायम, कन्नूर जिले के कुछ हिस्सों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।KSDMA के अनुसार जगह पर लंबे समय तक हीट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है।