रमजान पर नीतीश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
बिहार: रमजान से पहले नीतीश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा अता किया है। जिससे मुस्लिम कर्मचारियों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। आपको बता दूं कि राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार रमजान में मुस्लिम कर्मचारी 1 घंटे पहले दफ्तर आ कर तय समय से 1 घंटे पहले ही अपने घर जा सकेंगे ,जिससे कि उन्हें रोजा खोलने में आसानी हो सकेगी।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने रमजान के खास मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रमजान के महीने में ड्यूटी के समय में बदलाव किया है। जिससे अब कर्मचारी 1 घंटे पहले आकर 1 घंटे पहले अपने घर जा सकेंगे, ताकि उन्हें रोजा खोलने में आसानी हो।
कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव के इस दांव से मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है ।जिसमें यह भी कहा गया है कि सरकार का यह आदेश हर साल रमजान के महीने में स्थाई तौर पर लागू रहेगा।
धर्मनिरपेक्षता को मिलेगी मजबूती: राजद
आपको बताना चाहेंगे कि राजद नेता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के सर्कुलर का स्वागत किया है ।उन्होंने यह भी कहा है कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा । और उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार सरकार के इस फैसले से देश की गंगा जमुनी -तहजीब और मजबूत होगी ।
काम प्रभावित नहीं होगा : जदयू
Jdu