आखिर क्यों वायरल है, मुजफ्फरपुर का ये पोस्ट, जिसने जिला में हिंदू मुस्लिम एकता को एक बार से क़ायम कर दी है,
मुज़फ्फरपुर: एक पोस्ट जो की काफी ज्यादा वायरल हो रहा है stop 24 seven news channel के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया था, जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो गर्व से जय हिंद बोलने पर मजबूर होगया,
वीडियो के वायरल होने की मुख्य वजह ये है की मोहर्रम का दिन था हर तरफ जुलूस निकाले जा रहे थे कही करतब तो कही मातम मना रहे थे लोग हर तरफ जोर व शोर से जुलूस निकाले जा रहे थे लाखों की तो कही हजारों की संख्या की भीड़ थी ऐसे में मुजफ्फरपुर टाउन में महिला थाना के पास भी मोहर्रम का जुलूस लोग लेकर पहुंच रहे थे,
जब लोगों ने देखा अंतिम संस्कार की गाड़ी
जब हजारों की भीड़ वहा कड़ी थी ठीक उसी समय एक अंतिम संस्कार के लिए रथ जा रही थी, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगो की निगाह उस रथ पर पड़ती है मुसलमान भाई उसी समय बड़े ही अदब के साथ जल्दी से रथ के लिए रास्ता खाली कर देते हैं और अंतिम संस्कार के लिए जा रही रथ को बड़े ही अदब से जाने का रास्ता देते हैं, उस समय हमारे रिपोर्टर वहा मौजूद होते हैं जो ये वीडियो stop 24 seven channel पे रिकॉर्ड कर के पोस्ट कर देते हैं
Video dekhe👇
https://fb.watch/m7PnHV-LN_/?mibextid=xKriRt
उसके बाद ये पोस्ट इतना ज्यादा वायरल हुआ की 54 हजार से लोगों ने इसे देखा और पसंद किया, और काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।
बिहार के कई जिलों से खुट पुट हिंसा की खबर
जहां बिहार में इस बार कई जगहों पर मोहर्रम में जुलूस के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है, ऐसे में मुजफ्फरपुर का ये वीडियो आपसी भाईचारे की मिसाल बन रहा है, इसे हर समुदाय के लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और शेयर किया, तो आप लोग भी इस वीडियो को देखें और शेयर भी करें ताके हमारे पूरे देश में आपसी भाई चारा बहाल रहे और हमारा देश तरक्की करता रहे जय हिंद,