मुजफ्फरपुर की आज की ताजा खबर

0
40

मुज़फ्फरपुर

मुजफ्फरपुर शहर के और उसके आसपास के सटे इलाकों में हथियार के बल पर महिलाओं से लूट और छिनतई करने वाला बाईकर्स गैंग का दो अपराधी गिरफ्तार। इन दोनों अपराधियों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र प्रभात नगर नजीरपुर के मंटू लाल गुप्ता तो वहीं दूसरा अपराधी नगर थाना क्षेत्र के छाता बाज़ार का रहने वाला अभिषेक कुमार उर्फ हनी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद इन दोनों अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है ।वहीं इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल , एक कारतूस, तीन मोबाईल फोन, महिलाओं से छीना हुआ एक मांग टीका और एक सोने का चेन बरामद किया गया है।

muzzafarpur News
muzzafarpur News

पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में ये दोनों अपराधियों ने बीते 2 महीनों में कई लूट की घटनाओं ,और महिलाओं से चेन छेंतई के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधी कैसे गिरफ्तार हुए तो बताना चाहते हैं आपको की ,मिठनपूरा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि बी एम पी 6 इलाके के तरफ डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के पास एक लीची बगान में कुछ अपराधी जमा हुए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इसी आधार पर मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा के नेतृत्व में दरोगा पंकज कुमार और मनमोहन कुमार के साथ पुलिस दल मिलकर उस इलाके की घेराबंदी की। मौके पर अपराधियों के पास से हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

एस एस पी का प्रेस वार्ता

गुरुवार को एसएसपी राकेश कुमार ने मीडिया से वार्तालाप कर मामले के बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों में मिठनपुरा ,काजी मोहम्मदपुर ,और कांटी थाना क्षेत्र में पुरुष और महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई के कई मामला हुए हैं,जिसमें तीन घटनाओं में अपराधियों ने फायरिंग भी किया था जिसमें मुन्ना शाह नाम के व्यक्ति को चैन छिनतई के दौरान जांघ में गोली मारी गई थी।

 पूछताछ में अपराधियों ने उगले कई राज

अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में कुल 6 अपराधी शामिल है जो शहर और इसके आसपास के सटे इलाकों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और पकड़े जाने के डर से फायरिंग भी कर देते हैं। एसएसपी ने बताया है कि इस गिरोह में शामिल अपराधियों को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक का लुरकी उर्फ आदित्य उर्फ शत्रुघ्न चौधरी और दूसरा अपराधी बोचहा थाना के भगवानपुर दधिया के रहने वाले रमेश कुमार को फरवरी के तीसरे सप्ताह में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उन्होंने बताया कि बचे दो अन्य अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here