भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर चीता क्रैश
भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज सुबह अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास क्रैश हो गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
आज सुबह 9:15 बजे चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया था
लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ,पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी के अनुसार , अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सार्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह 9:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी जिसके बाद बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास क्रैश होने की सूचना है,उसके बाद पायलटों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है
आपको बता दूं कि पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे क्या हादसा अरुणाचल प्रदेश के सिंगिंग गांव के पास हुआ था जिसमें सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र क्रैश हो गया था । हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 5 लोग सवार थे।
1995 से अब तक 14 दुर्घटनाएं सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में
प्ले वर्ड्स 5 अक्टूबर को भी सेना का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, उस वक्त भी चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसमें 1 जवान शहीद हुए थे ।1995 से अभी तक कुल 14 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में , जिसमें से 47 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।