IND VS AUS 2nd test. भारत ने ऑस्ट्रेलया को 6 विकीट से हराया

0
46
Ind vs Aus 2nd test

IND VS AUS TEST भारत ने ऑस्ट्रेलया को 6 विकीट से हराया। भारत 2.0 से आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलया के बिच खेले जारहे दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकीट से हरा दया है और सीरीज़ में 2.0 की बढ़त भी बना ली है।

first inning में ऑस्ट्रेलिआ की पूरी टीम 263 पर out होगई जब के इंडियन टीम ने first inning में 262 रन ही बना सकीय लेकिन second inning में भारतीय बॉलर ने अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम को मह्ज़ 113 रुणो पर ही आउट कर दिया भारतीय स्पिनर रविन्दर जडेजा ने सब से अधिक टोटल 10 विकीट लिए जब के सेकंड इनिंग में इंडियन टीम ने 4 विकीट खो कर अससनी से लक्छ को प्राप्त कर लिया और सीरीज़ में 2.0 की बढ़त बनाली 2023 में खेले गए दोनो test में भारतीय टीम पूरी तौर पर भारी नज़र आई है अगर इसी तरह भारतीय टीम खेलती रही तो सीरीज़ आसानी से अपने नाम कर सकती है अब ये देखना दिलचस्प होगा के बचे हुए 2 test मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम किस तरह का प्रदर्सन कर पति है अभी तक तू भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन क्या है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here