बिजली दरों में 24 फ़ीसदी वृद्धि के साथ भारी बढ़ोतरी, जनता में हाहाकार मची
बिहार : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को राज्य में बिजली दरों में 24 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इसके साथ आपको यह भी बताना चाहूंगा कि अब बिजली बिल के फिक्स रिचार्ज को 2 गुना बढ़ा दिया गया है। यह नई दरें अब 1 अप्रैल 2023 से राज्य भर में लागू हो जाएंगी। हालांकि बिजली कंपनियों ने विद्युत आयोग से बिजली दरों में तकरीबन 53 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था। आपको बताना चाहूंगा कि यह नई दरें मार्च 2024 तक राज्य भर में लागू रहेंगी।
बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर, बीजेपी का जमकर हंगामा
बिहार में बिजली दर 24 फ़ीसदी महंगा हो जाने से अब बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करेगा। खासकर इसका सीधा असर उनके जेब पर पड़ेगा। इसी को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को विधानसभा में इस मुद्दे पर जोर शोर से आवाज उठाई ,और इसी को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने नीतीश सरकार से बिजली दरों में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जो कि एक तरह से सही है क्योंकि इतनी ज्यादा महंगाई बढ़ती जा रही और सरकार कम करने के बजाए और बढ़ाए ही जा रही है । बीजेपी का कहना है कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो सदन से सड़क तक आंदोलन होगा।
नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
आपको बताना चाहेंगे कि बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने अपने हाथों में बोर्ड लेकर नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के विधायकों ने नीतीश सरकार से यह मांग की कि वह बिजली दरों में बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले ,फिर उसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्ष ने फिर इस मुद्दे को उठाया। बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर हाथों में पोस्टर लेकर नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे ।इससे बहुत देर तक सदन में हंगामा जैसा माहौल बना रहा। बीजेपी एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी होने से मजदूर और गरीब परिवार पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। सरकार को बढ़ी हुई दरें वापस लेनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी राज्य भर में आंदोलन करेगी।