देश में कोविड-19 बाद H3N2 वायरस बरपा रहा कहर! आईसीएमआर (ICMR)ने जारी की चेतावनी।
कोरोना महामारी से अभी हमारा देश उबरा भी नहीं कि H3N2 जैसा वायरस कहर ढा रहा है ।मौसम में बदलाव की वजह से देश भर में इनफ्लुएंजा फ्लू की समस्या देखी जा रही है। इसी बीच आईसीएमआर ने पृष्टी की है कि राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में H3N2 वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। इस वायरस की वजह से लोगों को तेज बुखार और खांसी जुकाम की परेशानी सामने आ रही है। जिसके वजह से अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।इसलिए लोगों को इस मौसम में सेहत को लेकर अधिक सावधानी बरतने और ख्याल रखने को कहा गया है ,और समय-समय पर इस वायरस से बचाव हेतु उपाय करते रहने की सलाह दी जा रही है।
H3N2 वायरस क्या है?
डॉक्टरों का कहना है कि H3N2 वायरस इनफ्लुएंजा-A वायरस का एक प्रकार है जिसके कारण पिछले 2 महीनों से अस्पतालों में भीड़ बढ़ती देखी जा रही है दिसंबर से फरवरी तक के डेटा के अनुसार इन्फ्लूएंजा -A H3N2 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
H3N2 वायरस के लक्षण:
बहुत ज्यादा ठंड लगना।
श्वसन संक्रमण।
सिर दर्द।
बदन दर्द।
सर्दी जुकाम।
और तेज़ बुखार।
क्या इनफ्लुएंजा एक गंभीर रोग?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि H3N2 वायरस इनफ्लुएंजा -A अन्य वायरस की तुलना में अधिक संक्रामक और गंभीर लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है ।जबकि उन्होंने यह भी बताया है कि यह कोई नया वैरिएंट नहीं है ।ऐसे मामले पहले भी देखे जाते रहे हैं सामान्य इन्फ्लूएंजा संक्रमण की तुलना में इसके कारण गंभीर रोग होने के चांस अधिक रहते हैं ।जिसमें समय पर इलाज हो जाने से रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है। इस वायरस के लक्षण हमेशा ठंड लगने के साथ शुरू होकर तेज बुखार और फिर खांसी अन्य संक्रमण का कारण बनते हैं।