महाराष्ट्र में बढ़ गई तकरार हिंसा में शामिल है सरकार ,संजय राउत के इस बयान से बढ़ गई है सियासी घमासान।

0
54

महाराष्ट्र में बढ़ गई तकरार हिंसा में शामिल है सरकार ,संजय राउत के इस बयान से बढ़ गई है सियासी घमासान।

 

महाराष्ट्र: आपके जानकारी के लिए बता दूं कि संजय राउत ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि विपक्षी नेताओं को जब भी धमकी मिलती है, तो इसे पॉलीटिकल स्टंट कहा जाता है।अब जैसे कल भी मुझे एक धमकी भरा मैसेज आया है। मैंने इस बारे में गृह मंत्री को बता दिया है।लेकिन इसके बारे में भी बोला जाएगा कि पॉलीटिकल स्टंट है।

Sanjay raut
Sanjay raut

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को कल जान से मारने की धमकी मिली थी। आपको बताते चले कि संजय राऊत को भेजे गए मैसेज में उन्हें कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह ही जाम से मार डालने की धमकी दी गई थी। अभी इस मामले में पुलिस ने पुणे से एक युवक को अपने कब्जे में भी लिया है। अब इस मामले पर संजय राउत ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि धमकी को मैं ज्यादा महत्व नहीं देता,लेकिन उन्होंने ने कहा कि 1 महीने पहले भी मेरे ऊपर हमला करने का मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे ने षड्यंत्र रचा था। जो कि सारे सबूत मैंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को दे दिए था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

 

* मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए: संजय राऊत

 

आपको बता दूं कि संजय ने कहा कि विपक्षी नेताओं को जब भी धमकी आती है तो इसे पॉलीटिकल स्टंट कहा जाता है। कल भी मुझे एक धमकी भरा मैसेज आया है। मैंने इस बारे में गृह मंत्री जी को बता दिया है। अब वह चाहे तो इसकी जांच करें या ना करें ये उनकी मर्जी है,मुझे कोई मतलब नहीं है। अगर पुलिस को गंभीर मामला लगता है तो वह जांच करें वर्ना नहीं । मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं सुरक्षा के बारे में किसी से कभी बात नहीं करता। शराब के नशे में ही इस देश में सारे अपराध होते हैं। अगर गृह मंत्री को यह नहीं पता तो यह बहुत ही गंभीर बात है।

Maharashtra news
Maharashtra news

*हिंसा में 100% शामिल है सरकार

 

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हुए दंगे गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड है। संभाजी नगर में 2 अप्रैल को उद्धव ठाकरे की रैली होने वाली है, यही वजह है कि हमारे रास्ते में रोड़े अटकाने के लिए यह दंगे करवाए गए हैं। अगर सरकार यह कह रही है कि हमारा रुख नरम है तो क्या हम दंगे में शामिल हो जाएं। 100% हिंसा में सरकार शामिल है। महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की इतनी बड़ी रैली निकली लेकिन कहीं पर कुछ भी नहीं हुआ फिर रामनवमी को ही कैसे हो गया।

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

इसके पीछे कोई ना कोई इसको बढ़ावा दे रहा है। इसके पीछे सरकार की नाकामी डिखसाफ रही है। वहीं संजय राउत ने आगे कहा कि बंगाल में भी बीजेपी ही हिंसा करवा रही है। 2024 तक पूरे देश में माहौल खराब करना चाहते हैं। इसके पीछे जो लोग देश में सत्ता में हैं या फिर महाराष्ट्र में सत्ता में हैं, वही लोग ये सब करवा रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here