Muzaffapur Royal Hospital की तरफ से फ्री कैंप का आयोजन

0
356

Muzaffapur Royal Hospital की तरफ से फ्री कैंप का आयोजन
आज मुजफ्फरपुर रॉयल हॉस्पिटल की तरफ से नवरात्री के मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अब्दुकल्लाह, सद्पुरा के घर पर मुफ्त कैंप का आयोजन किया गय। जहा बहुत से लोगो ने अपने जाँच फ्री में कराया और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गयी। जिसमे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एस पी ओ २ और बहुत से जाँच फ्री में किये गए।

इस मौके पर मुजफ्फरपुर रॉयल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद परवेज़ प्रिंस, डॉ एस जेड एच रिज़वी, डॉ सना फात्मा, डॉ संगीता सिंह, डॉ के के किसले, डॉ फ़ारूक़ आज़म, कैंप के संचालक डॉ शाहबाज़ आलम और मुजफ्फरपुर रॉयल हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिलारा खातून मौजूद थे। इस तरह के कैंप से गरीब लोगो को बहुत राहत मिलती है जो बहुत से बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट अटैक जैसी बीमारी से परेशां रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here