अभी अभी पटना एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में थे कुल 77 लोग सवार
बिहार : अभी अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। आपको बताना चाहूंगा कि यह फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से नेपाल के काठमांडू जा रही थी।वहीं
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में करीब 77 यात्री सवार थे।दरअसल विमान में तकनीकी खराबी होने की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया है। एयरपोर्ट के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि विमान में आखिर क्या खराबी आई है।
पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आई थी। इसलिए विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान में सवार सभी 77 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
इन्हें अब एयर इंडिया की फ्लाइट से भेजने की तैयारी की जा रही है।