बीजेपी का राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल

0
59
  1. बीजेपी का राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल

नई दिल्ली:आपको को बता दूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर माफी की मांग की जा रही है।जिसको लेकर संसद और संसद के बाहर जमकर सियासी बवाल जारी है। यह दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर वार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रही है।जिस की वजह से संसद की कार्यवाही को बार बार रोक दिया जा रहा है।

संबित पात्रा का राहुल गांधी पर विवादित बयान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूदा भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं उन्होंने कहा भारत में नवाब बनने को वह विदेशी ताकतों से मदद मांगने ब्रिटेन गए थे मीर जाफर ने भी ऐसा किया था। इसी को लेकर जमकर बवाल छिड़ गया है कि बीजेपी ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से क्यों किया।
एक अमर्यादित टिप्पणी है। इसीको लेकर जमकर बहस जारी हुआ है, दोनों पार्टियां जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं।

पवन खेड़ा का बीजेपी पर निशाना

 

मैं आपको बता दूं कि दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कई जयचंद जो अडानी समूह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा शहजादे माफी तो मांगनी ही पड़ेगी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगने ही पड़ेगी। उन्होंने राहुल गांधी को इस वक्त के भारतीय राजनीति के मीर जाफर बताया , ओर कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर देश को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

सांबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन संबित पात्रा के बयान पर पलटवार करते हुए दो टूक कहा है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे, जब तक उन्हें जवाब नहीं मिल जाता ,हम अपनी वहीं मांग बार बार दोहराते रहेंगे।इसके साथ ही मल्लिकार्जुन ने कहा कि ऐसे बयान मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here