बांग्लादेश में ऑक्सीजन प्लांट में धमाका 6 लोगों की मौत, 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें
बांग्लादेश के चटगांव के सीता कुंड के उप जिला कदम रसूलपुर इलाके में शनिवार की दोपहर में एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाका हो गया जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । 38 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि धमाके धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर 2 किलोमीटर दूर तक असर रहा। यहां तक कि वहां वहां पर की कई इमारतें तक हिल गई। और ऑक्सीजन प्लांट के धातु सब उड़कर कहीं दूर दूर तक जाकर गिरे।जिसमें प्लांट में मौजूद 5 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई ।और एक व्यक्ति की मौत एक किलोमीटर दूर स्थित अपनी दुकान कदमरसुल बाज़ार बैठे 65 वर्षीय शमशुल आलम की धातु गिरने से हो गई है। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह धमाका कितना भयंकर रहा होगा। जो धातु शमशुल आलम के ऊपर गिरा था वह करीब 2 से ढाई सौ किलोग्राम वजनी था जिसके उनके ऊपर गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार
जब यह जोरदार धमाका हुआ तो जब कारखाने के पास लोग पहुंचे तो पूरा कारखाना और वहां का आसपास का क्षेत्र बिल्कुल धुवां से भरा हुआ था, और जल्दी जल्दी कई कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाकों की वजह से प्लांट के कई कांच की खिड़कियां सब टूट के बिखरे पड़े हुए थे जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।