बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव 31 मार्च को, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना।

0
29

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव 31 मार्च को, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना।

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन 5 सीटों के लिए चुनाव की तारीख 31 मार्च की तय की गई है। चुनाव को लेकर अब परिषद में पहुंचने के लिए पांच निर्वाचन क्षेत्रों से दर्जनों प्रत्याशियों ने अपनी प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है।

इन 5 सीटों का चुनाव

राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है इसलिए प्रत्याशी अभी से ही हर जिले और प्रखंडों में संपर्क साधने में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के 02 स्नातक और 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही द्विवार्षिक निर्वाचन तथा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के उप निर्वाचन कराने का निर्णय लिया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर बताया है

कि बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली 5 सीटों के लिए चुनाव 31 मार्च को करवाया जाएगा इसके लिए। अधिसूचना 6 मार्च को जारी कर दी जाएगी। इसके लिए नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 13 मार्च तय की गई है जबकि स्क्रुटनी की तारीख 14 मार्च तक की तय है। वही मतों की गणना की बात करें तो मतों की गणना की तारीख 5 अप्रैल की तय की गई है। वोटिंग की बात करें तो वोटिंग का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here