उमेश पाल की हत्या की साजिश क्या अतिक ने रची? बंदूक और बम से हमला।
शुक्रवार की शाम को यूपी के प्रयागराज मे उमेश पाल की हत्या कर दी गई, इस हत्याकांड मे अतिक अहमद और उसके परिवार पर शिकंजा कस गया है, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतिक अहमद के उसके भाई अशरफ और अतिक के दो बेटो के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, कतिलो ने हत्या को एकदम फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टाइल मे अंजाम दिया, 3 गाड़िया 14 राउंड फायरिंग और देसी बम मारकर पुरा इलाका धुंआ धुंआ कर दिया उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी पर गोली बम से हमला कर दिया, हमलावर नौ से ज्यादा की संख्या मे थे, एसटीएफ की प्रारंभिक जांच मे पता चला की उमेश पाल की हत्या की साजिश गुजरात की साबरमती जेल मे बंद पूर्व सांसद अतिक अहमद ने रची थी,
सुराग मिले हैं कि मुख्तार के कुछ गुर्गे गुजरात जेल मे बंद अतिक के संपर्क मे थे,
आशंका है की अतिक ने इन गुर्गो के जरिए उमेश पाल की हत्या की साजिश की दो स्थानिय युवक की मदद से इस घटना को अंजाम दिया, घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से फरार हो गए अभी तक एसटीएफ के हाथ खाली है टीमों की लखनऊ मे भी अतिक Or गुड्डू के करिबियो से पूछताछ की है, फुटेज के आधार पर उमेश पाल के परिजनों ने एक शूटर की पहचान अतिक अहमद के बेटे के रूप मे की है, उमेश पाल 19 साल पहले हुए हत्याकांड का मुख्य गवाह था।