गर्मी से मिलेगी राहत, आने वाला है बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान

0
121

गर्मी से मिलेगी राहत, आने वाला है बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान

तूफान
तूफान

कई इलाकों मे होगी बारिश 8 से 11 

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आस पास के इलाकों मे आज सुबह 8.30 बजे साक्लोनिक सर्कुलेशन बना। उन्होंने ने बताया कि इसके प्रभाव से 8 मई सुबह तक इस इलाके मे कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 9 मई के आस पास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव के रूप मे केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी के उत्तर से करीब मध्य भाग की ओर चक्रवाती तूफान के बढ़ने की प्रबल संभावना है. सिस्टम लगातार निगरानी मे है. हालात की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है. मौसम की इस स्थिति के कारण 8 से 12 मई के बीच ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्ज की बारिश होगी जबकि 8 से 11 मई के दौरान अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होने संभावना है.

हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ेगी. 

उक्त इलाकों मे हवा की गति धीरे- धीरे

बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. ये हालात 9 मई से बन सकते है हवा की रफ्तार 10 मई को बढ़ती जाएगी मौसम विभाग ने कहा है कि 7 से 9 मई के बीच दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी मे समुद्र के हालात बहुत खराब रहने कि संभावना है।

चक्रवती तोफान
चक्रवती तोफान

मछुआरे और छोटे जहाजों को सलाह

मौसम विभाग ने मछुआरे और छोटे जहाज, नाव, ट्रोलर को सलाह दी है कि 7 मई के बाद बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और अंडमान सागर के आस पास के क्षेत्रों मे और मध्य इलाको के क्षेत्रों मे न जाए जो लोग बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व मे है उन्हे 7 मई से पहले सुरक्षित जगहो पर लोटने की सलाह दी गई है।

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here