बिहार में सड़क पर बाइक सवार मुखिया को सरेआम अपराधियों ने, गोलियों से भून डाला

0
66

बिहार में सड़क पर बाइक सवार मुखिया को सरेआम अपराधियों ने, गोलियों से भून डाला

 

बिहार : आपको बता दूं कि बिहार के आरा में अपराधियों ने सड़क पर एक मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार सुबह की है जब, मुखिया पति बाइक से घर की ओर जा रहा थे, तभी बाजार के गुजरने के दौरान दो अपराधी उनके पीछे दौड़ने लगे। दोनों के हाथ में बंदूकें थी। अपराधियों ने मुखिया पति को रुकने के लिए कहा लेकिन, जब वह नहीं सुने और बाइक लेकर आगे बढ़ने लगे तो करीब 30 मीटर दूर से ही अपराधियों ने पहली गोली चलाई ,जो कि गोली जाकर सीधे मुखिया पति को लगी। गोली लगते ही वह बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े ।इसके बाद एक-एक कर दोनों अपराधी पास आए, और काफी नजदीक पहुंचकर दनादन गोलियों की बौछार करने लगे, जिससे मुखिया पति की मौक़े पर ही मौत हो गई ।मुखिया पति के मौत की पुष्टि होते ही दोनों फरार हो गए। वहीं आपको बता दूं की इन बेखौफ अपराधियों की यह घिनौना करतूक CCTV में कैद हो गए।

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

बताया जा रहा है कि मुखिया पति बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे, इसी बीच दो अपराधी पीछे से दौड़ते हुए आए और गोली चलाने लगे। मुखिया पति के पीठ में एक गोली लगी, जिससे वह बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े।उसके बाद अपराधी इतना पर भी नहीं रूके बल्कि दोनों पास आए और फिर दनादन गोलियों से मुखिया पति को भून डाला ।

 

यह घटना बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल

 

इसका वीडियो देखकर हर कोई हैरान व दंग है। वहीं इस खौफ़नाक घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत बना हुआ है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े अपराधियों ने जिस तरह से इस घटना को अंजमा दिया, उससे अब दुकान खोलने में भी डर लग रहा है। पुलिस का खौफ अब अपराधियों में खत्म सा हो गया है ।घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं हत्यारों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।आपको बता दूं कि यह घटना बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार की है।

 

 

पिछले वर्ष होली में भी मारी गई थी गोली

 

मुखिया पति के हत्या की खबर मिलते ही कृष्णागढ़ ओपी पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में छानबीन की जा रही है।वहीं कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

आपको बता दूं कि मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव और उनकी पत्नी अमरावती देवी (पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया) को पिछले वर्ष 20 मार्च 2022 को होली के दिन रंग खेलने के विवाद को लेकर हथियारबंद अपराधियों द्वारा दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।उसके बाद घायल मुखिया और उसके बेटे ने पश्चिमी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया अंशु समेत इन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था।

 

हत्या के विरोध में सड़क जाम और बाजार बंद

 

वहीं हत्या के बाद परिजन और स्थानीय लोगों का आक्रोश काफी ज्यादा भड़क उठा है और उनके द्वारा सरैया बाजार की दुकानों को बंद करा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। वहीं आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क , आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया ।जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।उसके कुछ देर बाद पुलिस ने लोगों को काफ़ी समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। उसके करीब दो घंटे बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here