चीन के लैब से निकला था कोरोना वायरस अमेरिका के इस रिपोर्ट को चीन ने किया खारिज

0
56

चीन के लैब से निकला था कोरोना वायरस अमेरिका के इस रिपोर्ट को चीन ने किया खारिज

 

अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस की उत्पति को लेकर एक रिपोर्ट को लेकर दावा किया था कोरोना चीन के वुहान की लैब से निकला है, चीन ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, चीन ने इस पर कहा है ऐसे मामले मे राजनीतिक ना करें निष्कर्ष साइंस आधारित हो तो बेहतर है, वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि अंतराष्ट्रिय विशेषज्ञो ने इस सिद्धांत पर विचार किया है कि कोरोना चीन के लैब से निकला था उन्होंने ये भी कहा कि SARAS-COV-2 की उत्पति अनुरेखण विज्ञान के बारे मे है, इस मामले मे राजनीतिक करना सही नही है चीन ने हमेशा वैश्विक विज्ञान आधारित बातो का ही समर्थन किया है, माओ की टिप्पणी अमेरिका ऊर्जा विभाग USED के आकलन के जवाब मे आई है, चीन के शहर वूहान के हुआनान बाजार महामारी का केंद्र था, 2019 के अंत मे SARS-COV-2 वायरस तेजी से वूहान मे फिर दूसरी जगह पर फैला इसके बाद इसका प्रकोप पूरी दुनिया मे देखा गया, रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भार मे लगभग सात मिलियन लोग मरे थे,

लैब लीक थ्योरी के बढ़ते विवाद पर 2021

मे वूहान दौरा करने आए विशेषज्ञों WHO की टीम ने अपनी रिपोर्ट मे कहा वायरस वूहान की बायो लैब से लीक हुआ था, WHO के महानिर्देशक डॉ टेड्रोस आदनोम घेब्रेयसस ने कहा था कि वूहान मे पहली बार Covid-19 का पता चलने के बाद वायरस पहली बार कैसे उभरा, ये सवाल एक रहस्य बना हुआ है, वूहान लैब रिसाव के आरोप मे और जांच की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here