महाराष्ट्र विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव का आज रिजल्ट आ गया है ,जिसमें 2 सीटों के तौर पर कस्बा और चिंचवड को बीजेपी के मजबूत किले के तौर पर जाना जाता है। जुगाड़। चिंचवड़ में बीजेपी की अश्विनी जगताप जीत गई है।तो वहीं हम बात करते हैं पुणे की कसबा सीट की जहां जहां कांग्रेस पार्टी के रविंद्र धंगेकर ने बीजेपी के 28 साल पुराने किले पर अपना कब्जा जमा लिया है जोकि पुणे की कस्बा सीट में एक नया इतिहास लिखा गया है।
रविंद्र धंगेकर ने 11040 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की है
रविंद्र धंगेकर ने 11040 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की है जो कि काफी ज्यादा है आपको बता दूं कि रविंदर धंगेकर को कस्बा सीट पर 73 194 वोट मिले हैं और वही बीजेपी के हेमंत रासने 622 44 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।