BRABU PAT SYLLABUS 2021: नेट के सिलेबस पर होगा बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी के PHD की प्रवेश परीक्षा ,जारी हुआ नया पैटर्न

0
145

BRABU PAT SYLLABUS 2021: नेट के सिलेबस पर होगा बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी के PHD की प्रवेश परीक्षा ,जारी हुआ नया पैटर्न

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

BRABU PAT SYLLABUS 2021: बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके डे ने जानकारी देकर बताया कि b.r.a. बिहार यूनिवर्सिटी के पीएचडी का प्रवेश परीक्षा का पैटर्न नेट सिलेबस पर होगा और साथ ही MA के आधार पर भी सवाल पूछे जाएंगे।

 

 4 जून को होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 

 

बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार 4 जून को होगी (PAT) की परीक्षा साथ ही उन्होंने बताया कि( PAT) की परीक्षा के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं।

हालांकि अभी परीक्षा केंद्र का नाम जारी नहीं किया गया है।

 

 

3 घंटे की होगी परीक्षा

 

आपके जानकारी के लिए बता दूं की PAT की परीक्षा 3 घंटे की होगी। 3 घंटे में दोनों पेपर की परीक्षा होगी और दोनों पेपर 100-100 अंक के होंगे। 1st पेपर 1 घंटे का होगा और 2nd पेपर 2 घंटे का होगा। वही मैं आपको बताना चाहूंगा कि 1स्ट पेपर में 50 objective questions पूछे जाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ 2nd पेपर subjective होगा जो कि आपके विषय से जुड़ा होगा।

 

 

 2 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड

 

BRA बिहार यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा( PAT) की परीक्षा 4 जून को होनी है, जिसका एडमिट कार्ड 2 जून को BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा ।इसकी जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ टी के डे ने दिया ,इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र उसे डाउनलोड कर सके। इसके अलावा छात्रों को उनके ईमेल पर भी एडमिट कार्ड भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here