बिहार की बबीता गुप्ता को आज राष्ट्रपति ” स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से सम्मानित करेंगी। 

0
50
बबीता गुप्ता
बबीता गुप्ता

बिहार की बबीता गुप्ता को आज राष्ट्रपति ” स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से सम्मानित करेंगी। 

नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे बिहार की बबीता गुप्ता को “स्वच्छ सुजल शक्ति 2023″ से सम्मानित किया जायेगा राज्य के लिए आज गौरव का दिन है, बिहार राज्य की एकमात्र विनर बबीता गुप्ता को यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणि मे मिलेगा।

बिहार से 100 से अधिक महिलाओं ने नामांकन किया था पेयजल और स्वच्छता विभाग , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ” स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023″ के लिए पूरे देश से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र मे काम कर रही महिलाओं से नामांकन मांगे गए थे, पूरे देश से हज़ारों की तादाद मे पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आई, बिहार से 130 महिलाओ ने नामांकन किये थे, मुज़फ्फरपुर से जुड़ी बबीता गुप्ता को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

स्वच्छता को मिलेगी मजबूती

स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशक श्री राहुल ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बिहार की बबीत गुप्ता का राष्ट्रिय स्तर पर चुना जाना राज्य के लिए गौरव की बात है, स्वच्छता के लिए कर रहे प्रयासो को मजबूती मिलेगी एवं महिलाओं का इस क्षेत्र मे योगदान के लिए उत्साह बढ़ेगा।

समारोह 4 मार्च को आयोजित होगी

4 march को आयोजित होने वाले समारोह के लिए एक दिन पहले शुक्रवार कू बबीता गुप्ता विज्ञान भवन पहुंचकर कार्यक्रम के लिए रिहर्सल मे भाग लिया बबीता गुप्ता मुज़फ्फरपुर जिला के सकरा गाँव की निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here