बिहार सरकार अपील की मंजूर, जातीय जनगणना को लेकर पटना हाई कोर्ट ने अब 9 मई को होगी सुनवाई
पटना :जातीय जन गणना को लेकर बिहार सरकार की तरफ से 3 जुलाई की जगह जल्द से जल्द सुनवाई को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की डेट तय हो गई है। जल्द सुनवाई करने वाली राज्य सरकार की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय में अब 9 मई को सुनवाई होगी. आपको बता दूं कि 9 मई को पटना हाई कोर्ट ये फैसला लेगा कि 3 जुलाई की जगह किस तारीख को कोर्ट सुनवाई करेगी।
वहीं आपको बताते चलूं कि बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद इसपे सुनवाई की अगली तारीख 3 जुलाई को रखी गई थी। इसके बाद बिहार सरकार द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी।दायर याचिका में कहा गया कि पटना उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार के पास जाति आधारित जनगणना कराने का वैधानिक अधिकार नहीं है, लिहाजा 3 जुलाई को उस पर सुनवाई करने का कोई कारण नहीं है।इसलिए जल्द फैसला सुनाया जाए, जिसके बाद कोर्ट ने 9 मई को सुनवाई की डेट रखी है।
आपको पता होगा कि बिहार में जातीय जनगणना को रोकने के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसपर हाईकोर्ट ने 3 मई को सुनवाई करने का आदेश जारी किया था, और साथ ही सरकार से तीन मई तक जनगणना नही करने का भी आदेश जारी किया था इसके बाद सरकार ने याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की. सरकार की याचिका के बाद हाईकोर्ट ने 9 मई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।