आज से शुरू होगी बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया

0
92
bihar inter
bihar inter

आज से शुरू होगी बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया 

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

बिहार: आपको तो बता दूं कि इंटर सत्र 2023 _ 25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।यानी की आज 17 .5. 2023 से लेकर 26 .5.2023 तक आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।यह आवेदन की प्रक्रिया ofss ( online facilitation system for students ) के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा ।

ऑनलाइन अप्लाई में स्टूडेंट्स को क्या क्या documents लगेंगे:_

* 10th marksheet

* 10th admit card

* आवेदक का आधार कार्ड

* पासपोर्ट साइज फोटो

* जाति प्रमाण पत्र

* ईमेल आईडी

* मोबाइल नंबर

Official Websitehttps://www.ofssbihar.in/home/index

इस बार 10 ,266 स्कूल और कॉलेजों में होगा नामांकन

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि इस बार इंटर सत्र 2023- 25 में नामांकन के लिए राज्य भर में 3000 से अधिक स्कूल को इंटर का कोड दिया गया है ।जबकि पिछले वर्ष 2022 में कुल 7754 स्कूल और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन लिया गया था। वहीं इस बार तीन हजार से ज्यादा बढ़ा कर 2023-25 के लिए 10266 स्कूल और कॉलेजों को शामिल किया गया है।जिससे अब छात्रों को एडमिशन लेने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here