बिहार बोर्ड दसवीं का का रिजल्ट कल होगा जारी, बिहार बोर्ड ने किया ऐलान
बिहार बोर्ड BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाली है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करेंगे। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और अपना जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा।
शिक्षा मंत्री जारी करेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
आपको बताना चाहता हूं कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा रवाना हुए। वहां से वह शुक्रवार को सुबह पटना लौटेंगे। इसके बाद बिहार बोर्ड की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया जाने की उम्मीद है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) की ओर से दसवीं की परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। बुधवार को यह परिणाम जारी हो भी सकता था, लेकिन टाल दिया गया। गुरुवार को रामनवमी के दिन भी परिणाम जारी नहीं हो सका ।ऐसे में कल शुक्रवार को पूरी उम्मीद है कि कल दसवीं का परिणाम आ जाएगा। चुकीं अब बिहार बोर्ड द्वारा घोषणा भी की जा चुकी है।
14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
आपको बता दूं कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2023 में 14 फ़रवरी से लेकर 22 फ़रवरी तक किया गया था। दसवीं की परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी।
16 लाख छात्र उपस्थित हुए दसवीं की परीक्षा में
बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आपको बताना चाहता हूं कि इस बार बिहार बोर्ड के दसवीं के परीक्षा में 16 लाख छात्र उपस्थित हुए ।छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम संबंधी ताजा जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें। वहीं आपको बता दू की इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में छात्रों को 30 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं।
ऐसे ही तमाम खबरों के लिए आप लोग हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे हैं।