Bihar board 10th result जारी ,81.04% छात्र हुए सफल
Bihar Board 10th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा के परिणाम को देख सकते हैं। वहीं आपको दें कि इस साल 2023में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 16.37लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं 12 वी के परिणाम घोषित होने के बाद 10वी के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। पिछले साल की ही तरह इस बार भी 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार बोर्ड ने इस बार भी देश में सबसे पहले 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर इतिहास रच दिया है। जो कि बिहार के लिए एक गर्व कि बात है।
बिहार बोर्ड के 10वी रिज़ल्ट में इस बार 81.04% छात्र सफल हुए
वहीं आपको बताना चाहता हूं कि इस साल बिहार बोर्ड के10वी कक्षा में कुल 81.04% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं ।जिनमें 661570 छात्र और 643633 छात्राएं शामिल हैं। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने सबसे अधिक 97.8 प्रतिशत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है । रुम्मान अशरफ को कुल 489 अंक प्राप्त हुआ है, तो वहीं दूसरे स्थान पर 486 अंक के साथ दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा रही हैं. जबकि 484 अंक के साथ तीसरे स्थान पर संजू, भावना और जयनन्दन पंडित रहे।वहीं आपको बताना चाहूंगा देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया है। इस साल बिहार में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई थी।
आइए देखते हैं बिहार बोर्ड के 10वी कक्षा के टॉपरों की लिस्ट
1.मोहम्मद रुमान अशरफ_489 ( 97.8%)
2.नम्रता कुमारी_ 486(97.2 )
2.ज्ञानी अनुपमा_ 486( 97.2)
3. संजू कुमारी_( 96.8%)
3. भावना कुमारी_ (96.8 )
3.जैतरत कुमारी पंडित_(96.8)
बिहार बोर्ड 10 वी में इस बार पासिंग मार्क्स
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि इस बार बिहार बोर्ड के कक्षा 10वी परीक्षा 2023 को सफलतापूर्वक पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।इस साल 16.37 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा दी थी। पूरे राज्य में परीक्षा के लिए कुल1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।