एक आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म, जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत , देखने वालों का लगा तांता और सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा बच्चे की तस्वीर

0
208
stop 24 seven
STOP 34 SEVEN

एक आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म, जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत , देखने वालों का लगा तांता और सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा बच्चे की तस्वीर

बग़दाद : दरअसल एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है , जिसमें एक आंख वाला बच्चा पैदा हुआ है , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इराक में एक आंख वाले बच्चे के जन्म की खबर और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इराकी मीडिया के अनुसार शुक्रवार के दिन “जी क़ार” गोरनरी के एक अस्पताल में एक आंख वाला अजीब ओ गरीब बच्चे का जन्म हुआ है।

“अल्सुमरिये न्यूज ” ने “जी क़ार” अस्पताल के डॉक्टरों और उनमें काम करने वाले व्यक्ति से बात करने पर बताया की उन्होंने बताया कि ऐसा अब तक इस अस्पताल इस तरह के बच्चे पहले कभी नहीं हुए थे ।यह पहला ऐसा मामला जो उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में ऐसे एक आंख वाला अजीब व गरीब बच्चा देखा है । ऐसे बच्चो की हालत बहुत नाज़ुक होती जिन्हें बचना बहुत मुश्किल होता है और यही वजह इनके मौत का कारण बन जाता है ।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अलरफाई जेनरल अस्पताल के एक डॉक्टर ने इस बात की पृष्टी की के बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई ।

सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे बच्चे की तस्वीर

एक आंख वाले बच्चे की तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग की वेबसाइट पर बड़े स्तर पर अलग अलग लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है।तस्वीर से पता चल रहा है कि एक आंख बच्चे के चेहरे के बीच में है।

इस तस्वीर के ज़रिए आप देख सकते हैं किस तरह एक आंख वाला बच्चा है

एक आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म
एक आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म

डॉक्टरों के अनुसार :

वहीं आपको बता दूं कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि इस तरह के अजीब व गरीब तरह के बच्चे के जन्म की वजह यह भी हो सकती है कि मां और बाप के खून में गैर अनुकूलता या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान मां के पेट में किसी प्रकार के कीटाणुओं के मौजूद होने की वजह से भी हो सकता है।

वहीं एक और डॉक्टर का कहना है कि इस तरह का बच्चा होने की वजह ये भी हो सकती है कि बच्चे के दिमागी टिशूज में कमी हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here