B.Ed admission date : 2 वर्षीय B.Ed में एडमिशन 26 जून तक , प्रो.अशोक कुमार मेहता ने दी जानकारी
बिहार न्यूज: 2 वर्षीय बीएड सत्र (2023 _25 )में ऑन स्पॉट चरण में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कुल 60 33 सीटें खाली बच गई हैं । इन खाली सीटों पर नामांकन के लिए ऑनस्पॉट नामांकन का दूसरा चरण 22 से 26 जून तक चलेगा।
stop 24 seven: राज्य के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नामांकन के लिए 14 जून से शुरू ऑन द स्पॉट चरण 20 जून को समाप्त हो गई है। तो इस चरण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्यभर के 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड संस्थानों के कुल 37400 सीटों के विरुद्ध 31367 सीटों पर अर्थात 83.87% अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 2 वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में बची 6033 खाली सीटों पर नामांकन के लिए सीईटी B.Ed 2023 की प्रवेश परीक्षा में सफल एवं अपंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए ऑन स्पॉट चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया 22 जून से 26 जून तक विस्तारित की गई है। अभ्यर्थी पोर्टल पर रिक्तियों को देखकर नामांकन के लिए संबंधित महाविद्यालय से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुधवार को राज्य के विभिन्न बीएड संस्थानों में खाली सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है ।तो अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार संबंधित संस्थान में जाकर ऑन स्पॉट राउंड के तहत नामांकन प्रक्रिया 26 जून तक पूरी कर सकते हैं। प्रो. मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी नामांकन के लिए इधर-उधर ना भटके अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर संस्थानों में खाली सीट देख कर ही संस्थान का चयन करें, और अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन लेंगे उस संस्थान को ही अपना एप्लीकेशन आईडी दे।