मनीष कश्यप के घर कुर्की शुरू होते ही ,मनीष कश्यप ने किया सरेंडर
बिहार: इ ओ यू ने सच तक न्यूज़ के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के घर कुर्की जब्ती शुरू की तो वैसे ही मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया । कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप ने बेतिया में सरेंडर किया है।
आपको बता दूं कि हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद मनीष कश्यप की परेशानी काफी बढ़ गई थी ।वही मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी ।जिसके बाद उनके घर पर कुर्की जब्ती शुरू की गई थी तब मनीष कश्यप के बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर करने की बात सामने आ रही है।
तमिलनाडु में बिहार के कुछ लोगों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो चलाने चलाए जाने के मामले में मनीष कश्यप पर केस दर्ज किए गए हैं।
मनीष के घर कुर्की
तमिलनाडु मामले में फरार चल रहे ,मनीष कश्यप के गांव पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना के अंतर्गत डुमरी महनावा में शनिवार सुबह भारी संख्या में पुलिस पहुंची और कुर्की जब्ती शुरू की ।एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दूं कि तमिलनाडु मामले में हिंसक सूचना प्रसारित करने के संबंधी कई आरोपों में घिरे मनीष कश्यप लगातार फरार चल रहे थे ।जब कुर्की जब्ती उनके घर शुरू की गई तो जानकारी सामने आई कि मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है।
मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है और इ ओ यू और स्थानीय पुलिस अब मनीष कश्यप से लगातार पूछताछ में लगी हुई है ।मनीष कश्यप के ऊपर 7 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 5 मामलों में चार्जशीट था ।हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी को रद्द कर दी थी, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई आज शनिवार को शुरू की गई थी।
सोशल मीडिया पर तमिलनाडु मामले से जुड़े फर्जी वीडियो चलाने के मामले में इ ओ यू मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी ।वही आपको बता दूं कि मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153/153(ए)/153(बी)/505(1)(बी)/505(1)(सी)/468/471/120(बी)/ एवं आईटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए इओयू ने कोर्ट से वारंट हासिल किया था ।इसी बीच पिछले दिनों आरोपित मनीष कश्यप के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया था। आपको बता दूं कि मनीष कश्यप के तीन बैंक अकाउंट में 42.11 लाख रुपए जमा थे।