भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर , घरो से जबरदस्ती निकाल कर मकान तोड़ा

0
68
भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर
भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर

भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर , घरो से जबरदस्ती निकाल कर मकान तोड़ा

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

बिहार: भागलपुर के एस एच-84 , घोघा-पंजवारा पथ के निर्माण को लेकर प्रशासन का बुलडोजर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला. आर ओबी के नजदीक एक दर्जन से ज्यादा मकानों को सड़क निर्माण के लिए रैयतों के कब्जे से जमीन और मकान खाली कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा लोगो को जबरदस्ती घरो से निकाल कर मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा था. इससे आक्रोशित लोगो ने पत्थर बाजी तक कर दी.

 

अपनी मांग जारी रखते हुए पुलिस से भी उलझ गए

 

पुनर्वास की मांग कर रहे बबली देवी, अरुण शाह, प्रेमलता देवी, खुबलाल मंडल, गुरुदेव शाह, रामशीष यादव, चीजो मंडल, गोरख यादव, उचित मूल्यांकन की बात करते हुए पुनर्वास की मांग करते रहे और विरोध प्रकट कर पुलिस से भी उलझे. अरुण शाह और गुरुदेव शाह के मकान पर जब बुलडोजर चलने की बारी आई तो पुलिस पर पथराव कर दिया इस घटना मे कई लोग घायल हो गए. सड़क निर्माण के लिए आधिग्रहित मकानो को खाली कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा घरों से लोगो को निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा तब जा कर मकान तोड़ने की कारवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस से कई बार नोकझोक भी हुई.

 

मकान टूटने के बाद सभी परिवार की बढ़ी परेशानी 

भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर
भागलपुर मे चला प्रशासन का बुलडोजर

करवाई मे जिन- जिन मकान को तोड़ा गया है सभी परिवार घर से बेघर हो गए हैं मकान मालिक ललिता देवी का छलका दर्द अब हम कहाँ जाए हमारे पास रहने के लिए घर नही है घर का सारा समान सड़क के किनारे बिखरा पड़ा है. दिन तो किसी तरह गुजार भी लेंगे लेकिन रात मे कहां जायेंगे खासकर महिला सदस्यों की परेशानी बढ़ी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here