एक महिला ने मात्र 270 रुपए में खरीदे 3 घर,अगर आप भी घर लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े
एक महिला ने काफी ज्यादा कम कीमतों पर 3 घर खरीदकर सबको हैरान कर दिया है, हों भी क्यों ना इतने कम कीमत पर आज के समय में घर मिलना तो मुश्किल ही लगता है।आपको बता दूं कि इसके साथ – साथ ही उनके पास देश में खरीदी गई तीनों प्रॉपर्टीज के लिए बड़ा प्लान भी है। दरअसल महिला ने जहां ये घर खरीदें हैं वह इलाका घटती आबादी के गंभीर समस्या से जूझ रहा है। कहते हैं कि खरीदारी में शानदार डील पा लेना भारतीय महिलाओं का टैलेंट है। ये भी माना जाता है कि वे बेहतर मोलभाव करती हैं। लेकिन हाल में कैलिफोर्निया की एक महिला को ऐसी डील मिली कि पूरी दुनिया इस पर हैरान है। दरअसल, 49 साल की रूबिया डेनियल ने तीन घर खरीदे हैं। अब इसके लिए उन्होंने जो कीमत चुकाई है उसपर लोगों को यक़ीन कर पाना आसान नहीं है।
मात्र 270 रुपये में खरीदे ये तीनों घर
इटली के सिसिली में रूबिया ने ये तीन सिर्फ $3.30 यानि कि (लगभग 270 रुपये) में खरीदे हैं।इसके साथ ही रूबिया यहां के एक छोटे कस्बे Mussomeli में रहने भी आ गई हैं जिसकी आबादी 10 हजार है। डेनियल के पास देश में खरीदी गई तीनों प्रॉपर्टीज के लिए बड़ा प्लान है।वह वहां पहुंचकर एक घर को सेट करेंगी और बाकी दोनों को कस्बे के हित में ही तैयार करेंगी। इतनी कम कीमत के बारे में जानकर सच में दिमाग़ चकरा जाता है।
लेकिन कम आबादी के मसले की वजह से रुबिया को ये घर इतने कम कीमत पर मिल गए हैं।