Smart meter क्या है, अगर आपके घर में भी स्मार्ट मीटर लगा है तो ये जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है, 

1
576
smart meter
smart meter

Smart meter क्या है, अगर आपके घर में भी स्मार्ट मीटर लगा है तो ये जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है, 

smart meter  क्या है?

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven
smart meter  एक प्रकार का डिजिटल मीटर है जो कि मोबाइल में लगने वाली सिम की तरह ही एक तरह की chip के द्वारा उपयोग किया जाता है , और सबसे बड़ी बात यह भी मोबाइल के ही स्वरूप postpaid और prepaid होता है ,जिसमें कि आपको रिचार्ज कराने पर ही बिजली दी जाएगी ।इस स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी खूबी यही है कि जब आप अपने चिप में रिचार्ज कराएंगे तो यह अनिवार्य रूप से बिजली आपूर्ति को चालू रखेगी ,लेकिन फिर जैसे ही आप का रिचार्ज खत्म होगा तो एक अलार्म के तौर पर भेजने लगेगी और बिजली आपूर्ति अपने आप बंद हो जाएगी। आपको बता दूं इसमें में बिजली उपभोक्ता अपनी मनपसंद कंपनी को चुनने का भी अधिकार रख सकता है जिसमें कि वह रिचार्ज करा कर बिजली का उपयोग कर सकता है।

smart meter  का मुख्य उद्देश्य:

 आपके जानकारी के लिए बता दूं कि स्मार्ट मीटर योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि जितनी भी बिजली चोरियां हो रही है उन्हें स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत रोका जा सके । जिससे कि की बिजली की चोरियों पर लगाम लगाया जा सके।

smart meter का कार्य :

 बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद से स्मार्ट मीटर से ही प्रीपेड ,पोस्टपेड एवं सोलर बिजली की आपूर्ति की बिलिंग कर सकते हैं ,क्योंकि एक एक डिजिटल मीटर है जो एक तकनीकी रूप में काम करता है ।आपको बता दूं कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली विभाग के अधिकारी भी बिजली चोरी होने के संबंध में आसानी से जान सकते हैं। स्मार्ट मीटर एक तरह का काफी सुविधाजनक उपकरण है, जो कि डिजिटल तौर पर उपयोग किया जा रहा है। इस मीटर के जरिए से आपकी बिजली  आपूर्ति  भी पूरी तरह से  चालू रहेगी।
 smart meter  के निम्नांकित मुख्य कार्य:
SMART METER
SMART METER
*    smart meter के माध्यम से आप अपनी प्रीपेड, पोस्टपेड एवं सोलर energy के द्वारा उपयोग की गई बिजली आपूर्ति की बिल जान सकते हैं।
  *   अगर स्मार्ट मीटर से कोई उपभोक्ता छेड़छाड़ करता है, तो यह फौरन अपने आप बंद हो जाएगा।
  *    स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली विभाग के अधिकारी अगर किसी उपभोक्ता के द्वारा बिजली चोरी की जाती है तो वह आसानी से जान सकेंगे।
  *  अगर आपके द्वारा आपके घर में ज्यादा बिजली आपूर्ति का लोड उठाया जा रहा है तो स्मार्ट मीटर अलार्म के माध्यम से आपको बता देगा।
   *  अगर स्मार्ट मीटर के अंतर्गत आपके रिचार्ज की समय सीमा समाप्त होने वाली है तो उसके लिए भी यह मीटर  अलार्म के द्वारा आपको आसानी से पता चल जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here