CBSE board के दसवीं की परीक्षा में, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के छात्रों ने, मैथ्स में 100 में से 100 नंबर लाकर अपने जिले का नाम किया रौशन 

0
102

CBSE board के दसवीं की परीक्षा में, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के छात्रों ने, मैथ्स में 100 में से 100 नंबर लाकर अपने जिले का नाम किया रौशन 

Stop 24 Seven
Stop 24 Seven

मुज़फ़्फ़रपुर: जैसा की आप लोगों को पता है कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 87.33% छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए हैं, तो वहीं 93.12% छात्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कामयाब हुए हैं। इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में त्रिवेंद्रम जो 99.91% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, तो वहीं दूसरी तरफ इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी अच्छा रहा है।

ऐसे में हमारे मुजफ्फरपुर जिले के छात्र कैसे पीछे रह सकते हैं ,तो आइए जानते हैं मुजफ्फरपुर जिले के उन होनहार छात्रों से जिन्होंने न सिर्फ अच्छे नंबर लाकर सिर्फ स्कूल ,जिले बल्कि अपने बिहार राज्य का भी नाम देश में रौशन किया है, तो ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे होनहार छात्रों की हौसला अफजाई करके उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और वह आगे भी किसी भी क्षेत्र में अपने जिले और राज्य का नाम इसी तरह रौशन करते रहें।

दसवीं बोर्ड

1. MD ANAS HADI_ 477 _(95.4%)

Anas hadi
Anas hadi

तो आइए जानते हैं सबसे पहले मुजफ्फरपुर जिले के चंदवारा के रहने वाले मोहम्मद अनस हादी के बारे में जिन्होंने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 477 मार्क्स यानी कि 95. 4 % अंक लाए हैं ।मोहम्मद अनस हादी PREMIER ACADEMY BASAULI KUDHNI MUZAFFARPUR SCHOOL के विद्यार्थी हैं। मोहम्मद अनस शुरू से ही पढ़ने में होनहार व तेज़ विद्यार्थी थे । सबसे बड़ी बात यह है कि अनस को मैथ्स में 100 में से 100 नंबर मिले हैं ,जो कि काफी काबिले तारीफ है।अनस के पिता सैयद अब्दुस सुभान हादी अपने बेटे के मैथ्स में 100 में से 100 मार्क्स आने पर काफी खुश नजर आ रहे हैं, हो भी क्यों न 100 में से 100 मार्क्स आना बहुत बड़ी बात है ।अनस के कामयाबी से उसके परिवार वाले बहुत ज्यादा ख़ुश नज़र आ रहे हैं।

Anas hadi mark
Anas hadi

 

2. दसवीं बोर्ड

 

MD HOJAIFA -475-( 95%)

Md huzaifa
Md huzaifa

तो अब बात करते हैं मुजफ्फरपुर जिले के उन दूसरे होनहार छात्रों के बारे में जिनका नाम है मोहम्मद होजयफा जिन्होंने सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में मैथ में 100 में से 99 नंबर हासिल किए हैं।होजयफा MT VIDYAPEETH MUSHAHRI MUZAFFARPUR SCHOOL के छात्र हैं। आपको बता दूं कि मोहम्मद hojaifa को दसवीं बोर्ड में टोटल 475 – (95%) मार्क्स से प्राप्त हुए हैं जो कि बहुत ज्यादा है। मैथ्स में 100 में से 99 अंक लाना बहुत बड़ी बात है , और यह जानकर आप लोगों की खुशी भी होगी कि हमारे शहर के बच्चे मैथ्स में इतने इतने मार्क्स हासिल कर रहे हैं। हाेजैफा के पिता जो कि दाता कंबल शाह मजार के पास रहते हैं उनका कहना है कि होेजैफा ने अपने कामयाबी से हमारा सर पूरा खानदान से लेकर शहर तक में ऊंचा कर दिया है। होजैफा का कहना है कि वह आगे भी ऐसे ही अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करते रहेंगे और इसी तरह अपने शहर का नाम रोशन करते रहेंगे।

 

1. 12वीं बोर्ड

 

ABDUS SAMAD HADI – 448- (89.6%)

अब्दुस्समद हादी
अब्दुस्समद हादी

अब आगे मैं नाम लेना चाहूंगा 12वीं बोर्ड के अब्दुस समद हादी का जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 448 -(89.6%) नंबर प्राप्त किए हैं जो कि काफी अच्छा मार्क्स है। समद की कामयाबी पर उनके परिवार वाले काफी फख्र महसूस कर रहे हैं,आपको बता दूं कि समद PREMIER ACADEMY BASAULI KUDHNI MUZAFFARPUR SCHOOL के स्टूडेंट है। समझ साइंस स्ट्रीम में इतने अच्छे मार्क्स लाकर अपने शहर और इस्कूल के साथ-साथ अपने राज्य का भी नाम देश में रौशन किया है।

Abdussamad hadi
Abdussamad hadi

आप लोगों को यह जानकर ज्यादा खुशी होगी कि अनस और समद दोनों भाई हैं, और दोनों भाइयों ने एक दसवीं बोर्ड तो दूसरा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इतने ज्यादा अच्छे मार्क्स लाकर अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है, माता-पिता को अपने इन दोनों होनहार बेटों पर बहुत नाज है। ऐसे में जब हमारे शहर के बच्चे इतने अच्छे मार्क्स लाते हैं तो सच में बहुत खुशी होती है आप लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और अपने शहर का नाम रोशन करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here