बीपीएससी ने निकाली असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर बहाली , जल्दी करें आवेदन
बिहार : आज की सबसे बड़ी खबर, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर (ADFO) के 21 रिक्त पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है।अगर आपको भी था इस पल का इंतज़ार तो देर किस बात की जल्द से जल्द करे आवेदन,ओर असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर बनने का सपना साकार करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शुक्रवार 5 मई से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2023 निर्धारित की गई है।आवेदन करने के लिए आवेदकों की उम्र करीब 40 से 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्षों की होगी। वहीं आपको ये भी बता दूं कि के चयन के लिए निर्धारित 100 अंकों में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर 50 अंक, कार्यानुभव पर 20 अंक और इंटरव्यू पर अधिकतम 30 अंक दिये जायेंगे।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फर्स्ट डिवीजन से मेट्रिक के लिए 12 अंक, सेकंड डिविजन लिए 8 अंक, थर्ड डिविजन के लिए 4 अंक दिए जायेंगे। इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन के लिए 16 अंक, सेकंड डिवीजन के लिए 12 अंक और थर्ड डिवीजन के लिए 8 दिन दिए जाएंगे। स्नातक में फर्स्ट डिवीजन के लिए 22 अंक, सेकंड डिवीजन के लिए 18 और थर्ड डिवीजन के लिए 14 अंक दिए जाएंगे।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
तो आइए जानते हैं आवेदन शुल्क के बारे में,आवेदन करने के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए तथा अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है।
ऐसे ही तमाम खबरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।