लालू बने दादा, डिप्टी सीएम तेजस्वी बने पिता लालू परिवार में छाई खुशियों की लहर

0
57
Tejesvi
Tejesvi

लालू बने दादा, डिप्टी सीएम तेजस्वी बने पिता लालू परिवार में छाई खुशियों की लहर

 

Tejashwi Yadav became father : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के घर नई पीढ़ी का आगमन हो गया है। आपको बता दूं कि लालू परिवार में इस वक्त खुशियों की लहर छाई हुई है।लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं।अाज सुबह उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है जिसके वजह से लालू परिवार में खुशियां छाई हुई हैं।

RJD news
Tejesvi yadav

बिहार के डिप्टी सीएम बने पिता 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के घर नई पीढ़ी का आगमन हो गया है। लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। 27 मार्च की सुबह तेजस्वी की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म से बिहार के उप मुख्यमंत्री बहुत ज्यादा ख़ुश नज़र आ रहे हैं और उनके के साथ ही परिवार के बाकी लोगों ने भी बेटी के होने पर खुशियां जाहिर कीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लालू को किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या होली में आने वाली थीं, लेकिन अब अपनी भतीजी के जन्म पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आएंगी।

 

Tejesvi
Tejesvi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here