बिहार बोर्ड इंटर में इस बार काफी अच्छे मार्क्स लाकर छात्रों ने मुजफ्फरपुर जिले का नाम रोशन किया है

0
148

बिहार बोर्ड इंटर में इस बार काफी अच्छे मार्क्स लाकर छात्रों ने मुजफ्फरपुर जिले का नाम रोशन किया है

मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार बोर्ड ने इस बार पहले की तरह ही 45 दिनों में इंटर का रिजल्ट घोषित करके अपना रिकॉर्ड कायम रखा है बिहार बोर्ड द्वारा जैसे रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही छात्रों में खुशियों की लहर छा गई इस साल इंटर के तीनों संकाय में टॉप 1 पर लड़कियां ही छाई रही।
तो आइए जानते हैं मुजफ्फरपुर जिले के उन छात्रों के बारे में जिन्होंने अच्छे मार्क्स लाकर ना सिर्फ गांव, परिवार बल्कि मुजफ्फरपुर जिले का नाम भी रोशन किया है ।तो आइए जानते हैं कि एक एक करके उन होनहार छात्रों के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर अपने स्कूलों को भी गौरवान्वित किया है।

1. इंटर कॉमर्स

सानिया परवीन_ 425 मार्क्स _ 85%

Saniya
Saniya

सानिया परवीन मुजफ्फरपुर जिले के पकड़ी पकाही गांव की रहने वाली है। सानिया इंटर कॉमर्स में 425 मार्क्स लाकर सिर्फ अपने गांव ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर जिले का भी नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। सानिया के पापा मोहम्मद शमशाद आलम अपनी बेटी की कामयाबी से बहुत ज्यादा खुश है, और साथ ही उन्होंने बताया है कि सानिया बहुत मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई कर रही थी तो उन्हें उम्मीद थी कि वह जरूर अच्छे नंबर लाकर अपने परिवार का नाम रोशन करेगी ।आपको बता दूं कि सानिया एलपी शाही कॉलेज पताही की छात्रा है ।सानिया ने बताया कि वह आगे टीचिंग के क्षेत्र में जाकर एक अच्छी शिक्षिका बनना चाहती है।

2. इंटर आर्ट्स

खुर्शीदा खातून_ 392 मार्क्स_ 78%

Khurshida
Khurshida

इंटर आर्ट्स में काफी अच्छे मार्क्स लाने वाली खुर्शीदा खातून मोहम्मद जफीरुल हक अंसारी की बेटी है ।खुर्शीदा RAJIKIYAKRIT RAMDAYALU SR.SEC.SCH.GANGAIYA KATRA की छात्रा है। खुर्शीदा 78%मार्क्स लाकर अपने परिवार, गांव और कटरा प्रखंड का भी नाम फख्र से ऊंचा कर दिया है। खुर्शीदा की सफलता से उसके परिवार वाले काफी ज्यादा ख़ुश हैं। आपको बताना चाहेंगे कि खुर्शीदा की सफलता पर उसके गांव वाले भी बहुत फक्र कर रहे हैं उनका कहना है कि बहुत खुशी होती है कि ऐसे छोटे-छोटे गांव की बच्चियां भी इतने अच्छे नंबर ला रही हैं।

इंटर साइंस

सृष्टि श्री _ 386 मार्क्स _ 77%

Shiristi
Shristi

से जानकारी के लिए बता दूं कि इस बार बिहार बोर्ड इंटर साइंस का परिणाम में प्रभात तारा स्कूल के काफी बच्चे सफल हुए हैं ।जिसमें एक नाम सृष्टि श्री का भी है ,सृष्टि ने इंटर साइंस में 386 मार्क्स लाकर अपने परिवार, स्कूल और मुजफ्फरपुर शहर का भी नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। सृष्टि की मम्मी मधविका कुमारी अपनी बेटी की सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि मुझे सृष्टि पर बहुत भरोसा था कि यह जरूर कुछ अच्छा करेगी। सृष्टि के पापा अनुरेश कुमार सिंह अपनी बेटी की सफलता पर कहते हैं कि सृष्टि ने सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि पूरा खानदान का नाम रोशन किया है ।सृष्टि आगे अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।

इंटर साइंस

4. मोज़म्मिल अहसन _377 मार्क्स _75%

Mozammil
Mozammil

बिहार बोर्ड के इंटर साइंस में लड़कों ने भी काफी अच्छे नंबर लाए हैं ,तो आइए जानते हैं मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के फायर स्टेशन S.A rizvi हाउस के रहने वाले कारी नसीम साहब के पोते मुजम्मिल अहसन के बारे में जो इंटर साइंस में 377 नंबर यानी कि 75 % मार्क्स लाकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है ।आपको बता दूं कि मुजम्मिल के कामयाबी से उनके परिवार वाले काफी ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं ।मुजम्मिल अहसन राजकीयकृत नथुनी भगत एसआर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here