यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज के ढहने से दर्दनाक हादसा

0
78
sambhal up
sambhal up

यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज के ढहने से दर्दनाक हादसा,
20 से अधिक लोगों के दबने की आशंका

यूपी: यूपी के संभल में गुरुवार को बहुत दर्दनाक हादसा हो गया है। आपको बता दूं कि यह हादसा जिले के चंदौसी क्षेत्र में आज कोल्ड स्टोर की छत के ढहने से बहुत बड़ा हादसा हो गया ,जिसमें 20 से अधिक किसान और मजदूर मलबे में दब गए ।मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अफसर भीड़ को शांत करके राहत और बचाव का काम शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं ।इस हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

UP sambhal
UP sambhal

आक्रोशित लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं।

रास्ता जाम व तोड़फोड़ और बहुत बवाल करने पर गुस्साई भीड़ उतारू है। पुलिस भीड़ को समझाने की काफी कोशिश कर रही है, ताकि राहत व बचाव कार्य में आसानी हो और जल्द से जल्द फंसे लोगों को निकाला जा सके।

पुलिस के अनुसार

बताया जा रहा है कि बदायूं जिले की सीमा पर स्थित औरछी चौराहा से इस्लामनगर को जाने वाले रास्ते पर ए आर कोल्ड स्टोर है जो कि काफी पुराना है। आज किसान आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर में आए थे और मजदूर उसमें काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक से कोल्ड स्टोर की छत ढह गई और उसमें 20 से ज्यादा लोग किसान और मजदूर छत के मलबे में दब गए हैं।

sambhal up
sambhal up

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया ।दोपहर 2:00 बजे तक 3 लोगों को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें जल्दी इलाज के लिए चंदौसी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस बल तैनात है संभल और बदायूं दोनों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here