रशियन भाषा की पढ़ाई ,अब मुजफ्फरपुर के बिहार यूनिवर्सिटी में
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्र विदेशी भाषाओं की भी पढ़ाई कर सकेंगे।
विद्यालय में अब रशियन भाषा से जुड़े तीन कोर्स की पढ़ाई होगी। इसमें दो सर्टिफिकेट कोर्स और एक पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल होगा। इन कोर्स के लिए सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि विश्वविद्यालय ने इसकी फीस मात्र ₹500 प्रति सेमेस्टर रखा है।
इस कोर्स को करने के फायदे
इस कोर्स के साथ एक और खास बात यह है कि इसे छात्र अपनी नियमित डिग्री के साथ इसकी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और इसकी फ़ीस भी काफी कम है। तो विद्यार्थी में विदेशी भाषा सीखने की जिज्ञासा देखने को मिलेगी और बिहार विश्वविद्यालय में इस कोर्स को चलाए जाने से यहां के छात्रों में इस भाषा को जानने और समझने का मौका मिलेगा इसके साथ ही इसके लिए सर्टिफिकेट और डिग्री भी प्रदान की जाएगी ,जो मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर भाषा अनुवादक तक के रूप में काफी सहायक होगी। इसे लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं।