आठ मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तोर पर मनाया जाता है,
तो आइए इस खास मौके पर महिलाओं के सम्मान में कुछ खास अश अार पेश करना चाहेंगे जिसके जरिए हम बताना चाहेंगे कि ये महिलाएं हमारी ज़िन्दगी में कितनी खास अहमियत रखती हैं।
मां के रूप में ,तो कभी बहन के ,तो कभी पत्नी के रूप में सिर्फ प्यार ही प्यार दिया तो कभी बेटी के जरिए ज़िन्दगी जीना सिखाया है।
तो उनके सम्मान में कुछ अश आर पेश कर रहा हूं
- तेरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन
तू इस आंचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था!
- बेटियां बाप की आंखो में छुपे ख्वाब को पहचानती है
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती है!
- शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास
रौनकें जितनी यहां हैं औरतें के दम से है !
- औरत हो तो तुम पे मुनासिब है चुप रहो
ये बोल खानदान की इज्जत पे हर्फ है !
- तुम भी आखिर हो मर्द क्या जानो
एक औरत का दर्द क्या जानो !