शब ए बारात, यानी मग़फिरत की रात.

0
146
Shabe baraat
Shabe baraat

शब ए बारात, यानी मग़फिरत की रात 

 

आज की रात को मग़फिरत कि रात मानी जाती है ,इंसान अपनी गुनाहों की अल्लाह से तौबा करता है क्योंकि इंसान ना जाने कितने ही गुनाह जाने अंजाने में हर रोज़ किया करता ।वैसे तो हर रात सोने से पहले इंसान को चाहिए कि वह अपने गुनाहों से तौबा करके सोया करे ।पर आज की रात की खास फजीलत ये है की आज अगर अल्लाह की बारगाह में इंसान सच्चे दिल से अपने गुनाहों की तौबा करे,तो अल्लाह उसकी मग़फिरत फरमाएगा ।

Shabe baraat
Shabe baraat

पर 8 ऐसे बद नसीब लोग भी हैं जिनकी अल्लाह अाज की रात भी कुबूल नहीं फरमाता

तो आइए जानते हैं कौन हैं वह 8 बद नसीब लोग

1. शिर्क करने वाला।

2. ना हक कत्ल करने वाला।

3. दिल में किना रखने वाला।

4. बदकारी करने वाली औरत।

5. रिश्तेदारी को तोड़ने वाला।

6. अपने पैंट और पजामा टखने से नीचे रखने वाला।

7. वालिदैन का ना फरमान।

8. शराब पीने वाला।

अगर आप इन 8 लोगों में से आते हैं तो सबसे पहले आप इन गुनाहों से तौबा करें, मतलब के अगर आप या हम कोई भी इन 8 गुनाहों में से कोई एक गुनाह में भी शामिल है तो हमें चाहिए कि सबसे पहले हम इन गुनाहों से तौबा करें और अल्लाह की बारगाह में अपने लिए मग फिरत की दुआ करें ।बेशक अल्लाह मगफिरत करने वाला है।अल्लाह हम तमाम मुसलमान भाई बहनों को गुनाहों से बचने की तौफीक अता फरमाए, और हमारी मगफिरत फरमाए, आमीन।

आप तमाम लोगों को शब ए बारात की बहुत बहुत मुबारकबाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here