मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी में युवक की मौत पर बवाल

0
76

मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी में जेसीबी ने बाइक सवार को रौंद डाला, मौके पर हुई मौत ,घटना के बाद भारी बवाल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बरह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी में नगर निगम के जेसीबी ने एक बाइक सवार लड़के को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना करीब सुबह 10:30 बजे के आसपास की है बताया जाता है कि बच्चा किसी काम से बाइक लेकर बाहर गया हुआ था और वापसी के क्रम में यह घटना हुई है। मृतक लड़के की पहचान ब्रह्मपुरा के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन के बेटे 15 वर्षीय मोहम्मद तबारक के रूप में हुई है।

 

घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश लोगों ने जमकर काटा बवाल , मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस के पहुंचते ही लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। जेसीबी और जेसीबी के ड्राइवर को लोगों ने किया पुलिस के हवाले। बताया जा रहा है कि यह जेसीबी नगर निगम की है ऐसे में सवाल उठता है कि नगर निगम का जेसीबी 10:30 शहर के अंदर क्या कर रहा था ।नगर निगम द्वारा कोई भी काम रात में क्यों नहीं किया जाता है कि दिन में ऐसे जेसीबी लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाके में घुसा दिया जाता है। इसी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश ,लोगों ने घंटों तक शहर को जाम रखा।

        आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए और मामला ठंडा पड़ने के बजाएऔर ज्यादा भड़क उठा और लोगों में आक्रोश पैदा हो गया ।और उन्होंने चारों तरफ की सड़को को जाम कर दिया ।जिसके बाद डीएसपी के आने बाद लोगों को काफ़ी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here